Skip to main content

बारिश की बूँदों

कभी बारिश की बूँदो का हाथ पकड़ के दौड़ता था बचपन ...

आज कार का स्टीयरिंग छोड़ती नहीं जवानी ...

कभी हवा से दौड़ लगाते थे क़दम ...

आज एयर कंडीशनर में सुस्त बेठे रहते हैं क़दम !!!


Poet "Chichi" 

Comments

Popular posts from this blog

Short  Story   "पुश्तैनी हवेली"  पुश्तैनी  हवेली  जिसके हर कोने पे कायी   जमी पड़ी है।  दरों दीवारों पे उम्मीद की दरारें हैं ।  धुँधली  रोशनी के साये और छांव के निशाँ हैं।  परछाइयों के   पैरों   के साएँ , आहटों के शोर हैं ।  सन्नाटों का कोहरा  एकांत में शांत बुत बना खड़ा  है।  रात का बिस्तर सिकुड़ कर जमी पे पड़ा है ।  बरसात की बूँदो के आँसू रोते-रोते निहार रहे हैं। हर  इक दरवाज़ों पे रिश्तों की  हथेलियों की थपथपाहटे हैं ।  मेरी नानी माँ  की पुश्तैनी हवेली  ऐसे ही  खड़ी   है। बचपन में लड़खड़ाते क़दम और तोतली ज़बान में गिरते पड़ते, दौड़ते हुए नानी की बाहों से लिपट जाते। माँ की गोद से भी ज़्यादा प्यारी नानी माँ की बाहें। उनके आगे पीछे बस घूमते रहो दिनभर। नानी माँ के सुख दुःख के कारण उनके नाती और नतनी। आँख और जिगर के टुकड़े। जैसे-जैसे हम बड़े हुए नानी माँ बुज़ुर्ग होती गयी जिसका एहसास मुझे तब हुआ जब वो अपने अ...

मेरी आवाज़ में ये जो शोर है

मेरी आवाज़ में ये जो शोर है...  ये मैं नहीं कोई और है....  काय काय करता जिस्म चितचोर है....  चारों तरफ मचा कोलाहल ये कैसा दौर है। ... - चीची 

तकियानूसी

देखता हूँ रोज़ तमाशा देश भक्ति का मगर कोई देश भक्त नहीं मिला.... ख़ुद से जूजते इंसानों की भीड़ मिली और तकियानूसी बयानबाज़ो का काफिला!!!!!